मिलाप

मिलाप के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - मिलन

मिलाप के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मिलन'

    उदाहरण
    . उदित सूर चकई मिलाप निमि अलि जु मिल भरबिहि।

मिलाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • meeting
  • reconciliation
  • union, unity

मिलाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . नाटक की समाप्ति पर नायक और नायिका का मिलाप हुआ।

  • वह स्थिति जिसमें व्यक्ति आपस में मिल-जुलकर और स्नेहपूर्वक रहते हों, मेल या सद्भाव होना, मित्रता

    उदाहरण
    . उन दोनों के बीच ग़ज़ब का मिलाप है।

  • स्नेहपूर्ण मिलन

    उदाहरण
    . राम और भरत का मिलाप।

  • भेंट, मुलाकात

    उदाहरण
    . आज मिलाप होने पर उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही तीर्थयात्रा पर जाने वाले हैं।

  • एक साथ बजने वाले बाजों का एक सुर में होना

    उदाहरण
    . सुरों का बेहतर मिलाप संगीत को मधुर बना देता है।

  • संभोग, संयोग

    उदाहरण
    . मिलाप तो सृष्टि का नियम है।

  • मिलाई

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग अधिकतर मनुष्यों या प्राणियों के संबंध में होता है, वस्तुओं के मिश्रण के लिए नहीं

मिलाप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मिलाप से संबंधित मुहावरे

मिलाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलने की क्रिया या भाव, मित्रता

मिलाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेल
  • भेंट
  • प्रेम
  • दोस्ती

मिलाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट
  • प्रेम
  • दोस्ती

मिलाप के गढ़वाली अर्थ

मिळाप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलने की क्रिया या भाव
  • मेल, एकता
  • भेंटना

Noun, Masculine

  • a meeting(with), reunion, a union.

मिलाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेल
  • भेंट
  • प्रेमभाव

मिलाप के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलने की क्रिया या भाव
  • मेल-जोल
  • दोस्ती, मित्रता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा