milnaa meaning in hindi
मिलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- एक पदार्थ का दूसरे में पड़ना , संमिलित होना , मिश्रित होना , जैसे, दाल में नमक मिलना
- दो भिन्न भिन्न पदार्थों का एक होना , बीच में का अंतर मिटना , जैसे,—अब ये दोनों मकान मिलकर एक हो गए हैं
- संमिलित होना , समूह या समुदाय के भीतर होना , जैसे;—(क) हमारी किताबें भी इन्हीं में मिल गई हैं , (ख) अब वह भी जात में मिल गए हैं
- सटना , जुड़ना , चिपकना
- आकृति, गुण आदि में समान होना, बिलकुल या बहुत कुछ बराबर होना , जैसे,—(क) इन दोनों पुस्तकों का विषय बहुत कुछ मिलता है , (ख) इन दोनों का स्वभाव बहुत कुछ मिलता है
- भेंट होना , मुलाकात होना , देखादेखी होना , जैसे,—वह मुझसे रोज मिलते हैं
- विरोध या द्वेष दूर होना , मेल मिलाप होना
- संभोग करना , मैथुन करना ९
- किसी के पक्ष में हो जाना , जैसे,— अब तो आप भी उधर ही जा मिले
- लाभ होना , नफा होना , फायदा होना , जैसे,—इस सौदे में आपको भी कुछ मिलकर ही रहेगा
- प्रत्यक्ष होना , सामने आना , पता तगना , जैसे, रास्ता मिलना , संयो॰ क्रि॰—जाना
- बजने से पहले बाजों का सुरा या आवाज ठीक होना , जैसे, तबला मिलना, सारंगी मिलना
- प्राप्त होना , उपलब्ध होना , जैसे,—यह पुस्तक बाजार में मिलती है
- मूल्य पर प्राप्त होना , जैसे,—गेहूँ एक रुपए का सवा सेर मिलता है
- मुलाकात करना , भेंटना
- आलिंगन करना , छाती से लगाना , गले लगाना , भेंटना , जैसे, राम और भरत का मिलना
सकर्मक क्रिया
- गौ आदि का दूध दुहना
मिलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमिलना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमिलना से संबंधित मुहावरे
मिलना के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बारात में दोनों पक्षों के मिलने का रिवाज; ऐसे रस्म में दिया गया उपहार
मिलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा