मिलनी

मिलनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मिलनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • one of the various ceremonies involved in a wedding (a meeting and mutual embracing by the people on the two sides)

मिलनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाह की एक रस्म जो कहीं तो कन्यादान हो चुकने के उपरांत और कहीं उससे पहले होती है, इसमें कन्यापक्ष के लोग वरपक्ष के लोगों से गले मिलते और उन्हें कुछ नकद देते हैं, कहीं कहीं यह रस्म स्त्रियों में भी होती है
  • दे॰ 'मिलन'

मिलनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. मिलकें

मिलनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • विवाह की एक रोति , इसमें कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों से गले मिलते हैं और द्रव्य देते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा