mi.n.Dhaaii meaning in hindi
मिंड़ाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मींडने या मींजने की क्रिया या भाव
- मींडने की मजदूरी
-
देशी छींट की छपाई में एक क्रिया जो कपड़े को छापने के उपरांत और धोने से पहली होती है
विशेष
. इसके लिये पानी से भरी एक नाँद में कुछ रेंड़ी का तेल और बकरी की मेंगनी तथा दो एक और मसाले डाले जाते हैं; और उसमें छापा हुआ कपड़ा तीन चार दिन तक भिगोया जाता है । आवश्यकता पड़ने पर यह क्रिया दो तीन बार भी की जाती है । नाँद में से निकालकर कपड़ा धोबी के यहाँ भेजा जाता है । इससे छींट का र��ग पक्का और चमकदार हो जाता है । इसे तेल चलाई भी कहते हैं ।
मिंड़ाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा