मिसरी

मिसरी के अर्थ :

मिसरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वच्छ करके जमाई हुई दानेदार सफेद चीनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिश्री

मिसरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sugarcandy

मिसरी के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिश्र देश का निवासी, मिश्र नामक राष्ट्र का नागरिक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिस्ञ में बोली जानेवाली भाषा , मिस्त्र देश की भाषा
  • दोबारा बहुत साफ करके कूजे या थाल में जमाई हुऊ दानेदार या रवेदार चीनी

    विशेष
    . प्रायः यह कूजे या कतरे रूप में बाजारों में बिकती हैं । यह वैद्यक में स्निग्ध, धातुवर्धक, मुखप्रिय, बलकारक, दस्तावर, हलकी, तृप्तिकारी, सब प्रकार के रोगों को शांत करनेवाली और रक्तपित को दूर करनेवाली मानी गई है ।

    उदाहरण
    . कहँ मिसरी कँह ऊँख रस नहीं पियूस समान । कलाकंद कतरा कहा तुव अधरा रस पान ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की शहद की मक्खी

मिसरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मिसरी से संबंधित मुहावरे

मिसरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विशेष प्रकार से थाल में जमाई हुई चीनी

मिसरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (मिश्री) साफ करके जमाया हुआ चीनी का ढेला, दे. 'मिसरिया'

मिसरी के मैथिली अर्थ

  • जमल दानादार चीनी, शर्कराखण्ड, प्राचीन मैथिली खाँड़

  • sugar candy.

मिसरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिश्री, जमाई हुई शकर के डले।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा