miTTii meaning in magahi
मट्टी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मिट्टी, पृथ्वी की सतह पर की भुरभुरी वस्तु: भूमि, जमीन,खेत; मृत शरीर, शव; शरीर की गठन या बनावट; देह, शरीर
मट्टी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- earth, soil
- clay: dirt, dust
- mortal remains
मट्टी के हिंदी अर्थ
मिट्टी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पृथ्वी , भूमि , जमीन , जैसे,—जो चीज मिट्टी से बनती हैं, वह मिट्टी में ही मिल जाती है
- धरती की ऊपरी सतह; ज़मीन; मृदा; मृण; मृत्तिका
- वह भुरसुरा पदार्थ जो पृथ्वी के ठोस विभाग अथवा स्थल में साधारणत: सब जगह पाया जाता है और जो ऊपरी तल की प्रधान वस्तु है खाक , धूल
- {ला-अ.} शव; लाश
- किसी चीज को जलाकर तैयार की हुई राख , भस्म , जैसे, पारे की मिट्टी , सोने की मिट्टी
- मातृभूमि
- कुछ विशेष प्रकार की अथवा साफ की हुई मिट्टी जो भिन्न भिन्न कामों में आती है , जैसे, मुलतानी मिट्टी, पीली मिट्टी
- धूल; ख़ाक
- शरीर , जिस्म , बदन
-
वह पदार्थ जो पृथ्वी के ऊपरी तल पर या अन्य भाग में भी प्रायः सब जगह पाया जाता है
उदाहरण
. यहाँ की मिट्टी बहुत उपजाऊ है । - किसी विशिष्ट प्रकार या रूप-रंग का अथवा किसी विशिष्ट स्थान में पाया जानेवाला उक्त पदार्थ, जैसे-पीली मिट्टी, बलुआ मिट्टी, मुलतानी मिट्टी आदि, पद-चीनी मिट्टी (देखें)
- शव , लाश
- प्रायः सभी जगह जमीन के ऊपरी भाग में पाया जानेवाला वह भुरभुरा और मुलायम तत्त्व जिसमें पेड़-पौधे उगते हैं, जिस पर जीव-जंतु चलते हैं और जिससे बहुत प्राचीन काल से तरह-तरह के बरतन आदि बनाये जाते हैं। जैसे-जो मिट्टी से बना है, वह अंत में मिट्टी होकर रहेगा। विशेष-मिट्टी और जल के योग से ही संसार को अधिकतम वस्तुएँ बनती हैं, इसी आधार पर इससे संबद्ध बहुत से पद और मुहावरे बने हैं। पद-मिट्टी का पुतला = (क) मानव शरीर। (ख) बहुत ही अकर्मण्य और निकम्मा व्यक्ति। मिट्टी की सूरत मनुष्य का शरीर। मानव देह। मिट्टी के माधव निरा मूर्ख और अयोग्य। मिट्टी के मोल-बहुत सस्ता। जैसे-उन्होंने अपना सब सामान मिट्टी के मोल बेच दिया। मुहा०-मिट्टी अजीज होना मिट्टी खराब होना। बरबाद होना। विशेष-मूलतः मिट्टी ' अजीज होना ' का अर्थ है-मेरी यह मिट्टी या शरीर ईश्वर को प्रिय हो जाय अर्थात् वह मुझे इस संसार से उठा ले। पर आगे चलकर यह ' मिट्टी खराब होना ' के अर्थ में चल पड़ा। मुहा०-(कोई चीज) मिट्टी करना नष्ट करना। चौपट करना। जैसे-उसने बना-बनाया घर मिट्टी कर दिया। मिट्टी छूते ही सोना होना इतना अधिक भाग्यवान होना कि सामान्य-सी बातों में ही बहत अधिक लाभ प्राप्त कर सके। (किसी बात पर) मिट्टी डालना = (क) किसी बात को जाने देना। ध्यान न देते हुए छोड़ देना, (ख) परदा डालना, छिपाना या दबाना, (किसी को) मिट्टी देना = (क) मुसलमानों में किसी के मरने पर उसके प्रति स्नेह या श्रद्धा प्रकट करने के लिए उसकी कब्र में तीन-तीन मुट्ठी मिट्टी डालना, (ख) मृत शरीर को कब्र में गाड़ना, मिट्टी पकड़ना-पौधे, बीज आदि का जमीन में अच्छी तरह जम जाना, मिट्टी में मिलना = (क) नष्ट या बरबाद होना, (ख) मर जाना, मिट्टी होना = (क) चौपट या बरबाद होना, (ख) बहुत गंदा या मैला होना, (ग) मर जाना
- खाने का गोश्त , मांस , कलिया , (क्व॰)
- शारीरिक गठन , बदन की बनावट , जैसे,—उसकी मिट्टी बहुत अच्छी है, साठ वर्ष का होने पर भी जवान जान पड़ता है
- चंदन की जमीन जो इत्र में दी जाती है
मट्टी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमिट्टी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमट्टी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमट्टी से संबंधित मुहावरे
मट्टी के कन्नौजी अर्थ
मिट्टी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मृत शरीर. 2. जमीन की मिट्टी
- चुंबन, चूमा
मट्टी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मिट्टी, शव, व्यर्थ वस्तु, अनुपयोगी वस्तु
उदाहरण
. 'खाण मट्टी हैगो' - खाना मिट्टी हो गया
मट्टी के गढ़वाली अर्थ
मटि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी; शव; व्यर्थ की वस्तु
Noun, Feminine
- soil, earth; mortal remains; useless thing.
मट्टी के मैथिली अर्थ
मटि
संज्ञा
- मृत्तिका
Noun
- clay, earth.
मट्टी के मालवी अर्थ
मटी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी, देह।
अन्य भारतीय भाषाओं में मिट्टी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मिट्टी - ਮਿੱਟੀ
गुजराती अर्थ :
मिट्टी - મિટ્ટી
माटी - માટી
उर्दू अर्थ :
मिट्टी - مٹی
ख़ाक - خاک
कोंकणी अर्थ :
माती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा