मिजाज

मिजाज के अर्थ :

मिजाज के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • स्वभाव, प्रकृति; शरीर या मन की हालत, तबीयत; घमंड, ऐंठ

मिजाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • temperament
  • nature
  • disposition
  • temper, mood
  • conceit
  • fastidiousness

मिजाज के हिंदी अर्थ

मिज़ाज, मज़ाज

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वाक्यांश जिसका व्यवहार किसी का शारीरिक कुशल मंगल पूछने के लिये होता है, आप अच्छे तो हैं ? आप सकुशल तो हैं ?
  • एक वाक्यांश जिसका व्यवहार किसी का शारीरिक कुशल मंगल पूछने के समय होता है, आप अच्छे तो हैं ?
  • स्वभाव; प्रकृति; प्रवृति
  • किसी पदार्थ का वह मूल गुण जो सदा बना रहे , तासीर
  • मनःस्थिति; दिल; तबीयत
  • किसी पदार्थ का वह मूल गुण जो सदा बना रहता है; तासीर
  • प्राणी की प्रधान प्रवृत्ति , स्वभाव , प्रकृति , जैसे,—उनका मिजाज बहुत सख्त है; वे बात बात पर बिगड़ जाते हैं
  • व्यक्ति या वस्तु में सदा प्रायः एक-सा बना रहने वाला मूल या मुख्य गुण
  • शरीर या मन की दशा , तबीयत , दिल
  • अभिमान , घमंड , शेखी
  • व्यक्ति या वस्तु में सदा प्रायः एक-सा बना रहने वाला मूल या मुख्य गुण
  • तासीर, किसी पदार्थ का वह मूल गुण जो सदा बना रहे, मूल प्रकृति
  • प्राणी की प्रधान प्रवृत्ति, स्वभाव, जैसे-उनका मिजाज बहुत सख्त है
  • मनुष्य के मन की वह सामान्य और स्वाभाविक स्थिति जो उसकी क्रियाओं, प्रवृत्तियों, रुचियों आदि की निर्णायक भी होती है और सूचक भी

मिजाज से संबंधित मुहावरे

मिजाज के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिजाज

मिजाज के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तबियत, प्रकृति. 2. आदत. 3. गर्व, घमंड

मिजाज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिजाज, हाल-चाल, कुशल-मंगल; मिजात,फैशन, शान-शौकत

मिजाज के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • प्रकृति, मन की अवस्था, तबीयत, शेखी, घमण्ड, अभिमान, शान-शौकत

Adjective

  • disposition, state of mind, nature, temperament, mood, pride.

मिजाज के बुंदेली अर्थ

मजाज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वभाव, घमण्ड

मिजाज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गर्व , घमंड , अभिमान; स्वभाव , प्रकृति

मिजाज के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अकड़, अभिमान, स्वभाव, तबियत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा