मोचा

मोचा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोचा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मोंछ) दे. 'मोंछ'

मोचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केला
  • सेमल वृक्ष (को)
  • नीली वा नील का पोधा
  • सहिजन, शोभांजन

मोचा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्के की नई बाल;

    उदाहरण
    . मकई के मोचा मति तूड़।

Noun, Masculine

  • new filament in the corn.

मोचा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • किसी बर्तन के गिर जाने या पत्थर आदि की चोंट लग जाने के कारण उसमें पड़ने वाला गढ़ा या चपटापन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा