मोची

मोची के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a shoe-maker, cobbler

मोची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो चमड़े के जूते आदि बनाने का काम करता हो, वह जो जूते आदि बनाने का व्यवसाय करता हो

    उदाहरण
    . मैनें अपने जूते एक कुशल मोची से बनवाए।


विशेषण

  • छूड़ाने वाला
  • दूर करने वाला
  • चमड़े का काम करने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिलमोचिका शाक

मोची के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुते सीने या मरम्मात करने वाला

मोची के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े का काम करने वाला, जूता बनाने वाला

मोची के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूते सीने या चमड़े का काम करने वाला

मोची के कुमाउँनी अर्थ

मोचि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोची, चर्मकार, जू मीने वाला, चमड़े का काम कर वाला

मोची के गढ़वाली अर्थ

मोचि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोची, चमड़े का कार्य करने वाला

Noun, Masculine

  • a cobbler, a shoemaker, a worker in leather.

मोची के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चर्मकार , चमार

मोची के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूता बनाने या दुरुस्त करने वाला व्यक्ति, चमड़े का काम करने वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा