मोदक

मोदक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोदक के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड्डू, मिठाई, आनंद या मोद बढ़ाने वाली वस्तु मिलाकर बना लड्डू

मोदक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical indigenous sweetmeat
  • -see लड्डू

मोदक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मिठाई, लड्डू

    उदाहरण
    . गणेश जी को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के मोदक बनाए जाते हैं।

  • औषध आदि का बना हुआ लड्डू
  • गुड़
  • एक वर्णवृत जिसके प्रत्येक चरण में चार भगण होते हैं
  • एक जाति विशेष

विशेषण

  • मोद या आनंद देने वाला, आनंददायक

मोदक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोदक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति
  • लड्डू, मिठाई

मोदक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड्डू

    उदाहरण
    . पीन उरज मुख नैन चखावति यह विष-मोदक जात न झारि।

मोदक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हलुआ, लड्डू
  • स्वादिष्ट पौष्टिक औषध

विशेषण

  • आनन्ददायक

Noun, Masculine

  • pleasing.
  • a sweet
  • medicinal preparation in form of sweet

मोदक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड्डू।

अन्य भारतीय भाषाओं में मोदक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परसन्न - ਪਰਸੱਨ

लड्डू - ਲੱਡੂ

गुजराती अर्थ :

आनंद देवावाळुं - આનંદ દેવાવાળું

मोदक - મોદક

लाडु - લાડુ

उर्दू अर्थ :

फ़रहत बख़्श - فرحت بخش

मुफ़र्रह - مفرح

लड्डू - لڈو

कोंकणी अर्थ :

आनंद दितलो

मोदक

लाडु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा