मोढ़ा

मोढ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मोढ़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • सरकंडा, बेंत, रस्सी आदि की बनी तिपाई या बिना पैरों वाला आसन

    उदाहरण
    . उनका मोढ़ा बनाने का लघुउद्योग अच्छा चल रहा है ।

  • शरीर का वह भाग जो गले और बाहुमूल के बीच में होता है

मोढ़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोढ़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मोढ़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गोल लकड़ी, अधजली लकड़ी

मोढ़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बेत और रस्सी का बना बैठका

मोढ़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेंत और रस्सी का बना बैठका

मोढ़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बाँस, बेंत आदि का बना आसन, तिपाई, मचिया; कुरता आदि का कंधे पर बाँह में मुड़ने का जोड़

मोढ़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँस/बेतक बनल उखरि-सन आसन
  • माछक जडिआठी
  • बैलगाड़ौमे बहलमानक आसन

Noun

  • wickerwork stool.
  • log of stump.
  • driver's seat in bullock cart.

मोढ़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा