मोदी

मोदी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोदी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खाद्य पदार्थ बेचनिहार बनिआ
  • हलवाई

Noun

  • grocer.
  • confectioner.

मोदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a grocer

मोदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा, दाल, चावल आदि बेचनेवाला बनिया, भोजन सामग्री देनेवाला बनिया, परचुनिया

    उदाहरण
    . माया मेरे राम की मोदी सब संसार। जाकी चीठी ऊतरी सोई खरचनहार। . दमन के मोद भरी जोबन प्रमोद भरी मोदी की बहू की दुति देखे दिन दुनी सी। चुमरी सुरंग अंग ईंगुर के रंग देव बठी परचुनी की दुकान पर चुनी सी। . है अत्रपुरणा मोदी। दे सबै अहारै सोदी।

  • वह जिसका काम नौकरों को भरती करना हो
  • घर में प्रतिदिन उपयोग की वस्तु बेचने वाला

विशेषण

  • मोद करनेवाला, आनदी

मोदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनिया

मोदी के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • खाने-पीने का सामान बेचने वाला दूकानदार

मोदी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परचूनिया, बनिया
  • हलवाई

मोदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खाने पीने तथा रसोईघर की वस्तुओं को बेचने वाला दुकानदार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा