मोह

मोह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुःख, खेद, प्रेमभाव, प्यार, लगाव
  • भ्रम
  • शरीर, सांसारिक वस्तुओं आदि को अपना, नित्य अथवा सत्य समझने का भाव

मोह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • illusion
  • ignorance
  • affection
  • infatuation
  • fascination
  • spell

मोह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ का कुछ समझ लेनेवाली बुद्धि, अज्ञान, भ्रम, भ्रांति

    उदाहरण
    . तुलसिदास प्रभु मोह जनित भ्रम भेदबुद्धि कब बिसरावहिंगे।

  • देह आदि में आत्मबुद्धि
  • शरीर और सांसारिक पदार्थों को अपना या सत्य समझने की बुद्धि जो दुःखदायिनी मानी जाती है
  • स्नेह, ममता
  • प्रेम, मुहब्बत, प्यार

    उदाहरण
    . रह्यौ मोह मिलनो रह्यौ कहि गहें मरोर। . मोहु सो तजि मोह दृग चले लागि उहि गैल। . काशीराम कहै रघुवंशऱीन की रीती यहै ज सों कीजै मोह तासा लोह कैसे गहिऐ। . साँचेहु उनके मोह न माया। उदासीन धन धाम न जाया।

  • मायाजाल
  • साहित्य में 33 संचारी भावों में से एक भाव, भय, दुःख घबराहट, अत्यंत चिंता आदि से उत्पन्न चित्त की विकलता
  • दुःख, कष्ट
  • मूर्छा, बेहोशी, गश

    उदाहरण
    . गिरयौ हंस भु भयो मोह भारी।

  • ईश्वर का ध्यान छोड़कर शरीर और सांसारिक पदार्थों को अपना सर्वस्व समझने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . संत लोग मोह में नहीं पड़ते।

  • स्त्री और पुरुष जाति के प्राणियों के बीच का पारस्परिक स्नेह जो बहुधा रूप, गुण, सान्निध्य या कामवासना के कारण होता है

मोह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम, जुड़ाव

मोह के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम

मोह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ममता
  • अविद्या, अज्ञान

मोह के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम
  • ममता, स्नेह
  • अविद्या, अज्ञान

मोह के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सांसारिक पदार्थों को सत्य मानने का भ्रम
  • अज्ञान, भ्रम, भ्रांति
  • ममत्व, वात्सल्य
  • प्रेम, स्नेह, प्यार

Noun, Masculine

  • folly; ignorance, delusion, attachment, affection; greed, love etc.

मोह के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • रीझना, मुग्ध होना
  • मूर्च्छित होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुण

    उदाहरण
    . कर बीन लिये मग में डगरी लहि मोह कर सबरी नगरी।

  • भ्रम
  • अज्ञान
  • प्रेम, प्यार

मोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ममत्व, अनुराग, स्नेह
  • अज्ञान, भ्रांति, माया

Noun

  • attachment, affection.
  • illusion, wrong notion.

अन्य भारतीय भाषाओं में मोह के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मोह - ਮੋਹ

गुजराती अर्थ :

मोह - મોહ

आसक्ति - આસક્તિ

प्यार - પ્યાર

उर्दू अर्थ :

उल्फ़त - الفت

कोंकणी अर्थ :

लागणूक

स्नेह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा