मोहन

मोहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मोहना

मोहन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण

    विशेष
    . श्रीकृष्ण के लिए मोहन प्रयुक्त होता था, वही रूप कालांतर में केवल कर्म और संप्रदान में प्रयुक्त होने लगा


संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण

    विशेष
    . श्रीकृष्ण के लिए मोहन प्रयुक्त होता था, वही रूप कालांतर में केवल कर्म और संप्रदान में प्रयुक्त होने लगा

मोहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • enchantment
  • charm, mantra employed for purposes of sorcery
  • an epithet of Lord Krishṉā

Adjective

  • charming, attractive
  • tempting

मोहन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोह लेने वाला व्यक्ति, जिसे देखकर जी लुभा जाय

    उदाहरण
    . लखि मोहन जो मन रहै तो मन राखौ मान।

  • श्रीकृष्ण

    उदाहरण
    . मोहन तेरे नाम को कढ़ो वा दिन छोर। ब्रजवासिन को मोह कै चलो मधु-पुरी ओर।

  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक सगण और एक जगण होता है

    उदाहरण
    . जन राजवंत, जग योगवंत, तिनको उदोत, केहिं भाँति होत।

  • एक प्रकार का तांत्रिक प्रयोग जिससे किसी को बेहोश या मूर्छित करते हैं

    उदाहरण
    . मारन मोहन बसकरन उच्चाटन अस्थंभ। आकर्षन सब भाँति के पढ़ै सदा करि दंभ।

  • (तंत्र-मंत्र) एक अभिचार
  • प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जिससे शत्रु मूर्छित किया जाता था, बेसुध कर देने वाला मंत्र

    उदाहरण
    . बर विद्याधर अस्त्र नाम नंदन जो ऐसो। मोहन, स्वापन, समन, सौम्य, कर्षन, पुनि तैसो।

  • कोल्हू की कोठी अर्थात् वह स्थान जहाँ दबने के लिए ऊख के गाँड़े डाले जाते हैं, इसे कुंडी और 'घगरा' भी कहते हैं
  • कामदेव के पाँच बाणों में एक बाण का नाम
  • धतूरे का पौधा
  • शिव का एक नाम
  • विष्णु की नौ शक्तियों में एक शक्ति
  • संभोग, रति, मैथुन
  • बारह मात्राओं का एक ताल जिसमें सात आघात और पाँच ख़ाली रहते हैं

    विशेष
    . इसका + 10 20 मृदंग का बोल यह है—धा धा ता गे तेरे कता 30 450 60 + कता गदि घेने नाग् देत् तेरे करे, धा

  • संगीत में कर्नाटकी पद्धति का एक राग

विशेषण

  • मोह उत्पन्न करने वाला

    उदाहरण
    . सब भाँति मनोहर मोहन रूप अनुप हैं भुप कें बालक द्वै।

  • मोह लेने वाला

मोहन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसको देखकर मन लुभा जावे

मोहन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • श्रीकृष्ण
  • मोहने वाला

मोहन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कृष्ण

मोहन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मोह) अष्ट सिद्धियों में (मारण, मोहन, कीलन आदि) एक सिद्धि
  • (तंत्र) मोहन मंत्र अथवा मोहन मंत्र की सिद्धि
  • जो मन को मोह ले, मनमोहन, श्रीकृष्ण
  • ईख के कल के मुडे का ऊपरी भाग जिसमें पालो कसा रहता है
  • कोल्हू के बीच घूमकर तेलहन पीसने वाला लकड़ी का खंभा

विशेषण

  • लुभाने वाला, मोहने वाला, आनंद देने वाला

मोहन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मोहक

संज्ञा

  • भगवान कृष्ण

Noun

  • Lord Krisna.

मोहन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा