मोहर

मोहर के अर्थ :

मोहर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुहर सोने का सिक्का

मोहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a stamp, seal
  • a guinea, gold coin

मोहर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी ऐसी वस्तु पर लिखा हुआ नाम, पता या चिह्न आदि जिसे कागज वा कपड़े पर छाप सवें अक्षर, चिह्न आदि दबाकर अंकित करने का ठप्पा

    उदाहरण
    . इस मोहर की अँगुठी से आपको विश्वास हो जाएगा । (अँगुठी देता है) ।

  • उपर्युक्त वस्तु की छाप जो कागज वा कपड़े आदि पर ली गई हो , स्याही लगे हुए ठप्पे को दबाने से बने हुए चिह्न या अक्षर

    उदाहरण
    . मोहर में अपना नाम वा चिह्न होता है जिसमें पत्र पर लगी हुई मोहर देखते ही उस पत्र के पढ़ने के प्रथम परिज्ञान हो जाता है कि यह पत्र अमुक का है ।

  • स्वर्णमुद्रा , अशरफी

    उदाहरण
    . जो कुजाति नहि मानै बाता । गगरा खोदि दिखायौ ताता । गाड़े बीच अजिर के माहीं । मोहर भरे नृप मानत नाहीं । . करि प्रणाम मोहर बहु दीन्हो । दिओ असीस यतीश न लीन्हों ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार, दरवाजा

    उदाहरण
    . ठाढ़ि मोहारे धन सुसुकै, मन पछताइल हो ।

  • मुँहड़ा, अगला भाग

    उदाहरण
    . रुप को कुप बखानत है कवि कोऊ तलाब सुधा ही के संग को । कोऊ तुफंग मोहार कहै दहला कलपद्रुम भाषत अंग को ।

मोहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोहर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० मुटर; नेपाल का आधे रुपये का सिका; अक्षर चिन्ह आदि छापने का साधन

मोहर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तोले का सोने का सिक्का, नारियों का एक आभूषण

मोहर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • स्वर्णमुद्रा , अशर्फी

मोहर के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • किसी चिह्न को दबाकर अंकित करने का ढप्पा;
  • कार्यालय, अधिकारी आदि के अंकन की मुहर, प्राय: आठ आना भर का सोने का सिक्का, अशर्फी

मोहर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर छपवाक साँच
  • सोनाक सिक्का
  • (नेपालमे) पचास पैसाक सिक्का

Noun

  • stamp; seal.
  • gold coin.
  • (in Nepal) coin of 50 paisa.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा