मोहिनी

मोहिनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मोहिनी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • मोहित करने वाली

Adjective

  • a charming woman, an extremely attractive woman;

मोहिनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • who tempts/charms / attracts / casts a spell (feminine adjectival form)

मोहिनी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मोहने वाली

    उदाहरण
    . उसकी मोहिनी सूरत मैं कभी नहीं भूल सकता।

  • मोहित करने या मोहनेवाली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्रिपुरमाली नामक फल, वटपत्रा, बेला
  • विष्णु का वह स्त्रीवाला रूप जो उन्होंने समुद्र मंथन के उपरांत अमृत बाँटने के समय बनाया था, एक अवतार का नाम

    विशेष
    . भागवत के अनुसार विष्णु ने यह अवतार उस समय लिया था जब देवताओं और दैत्यों ने मिलकर रत्नों को निकालने के लिए समुद्र मथा था और अमृत के निकलने पर दोनों उसके लिए परस्पर झगड़ रहे थे। उस समय भगवान् ने मोहिनी अवतार धारण किया था और उन्हें देखते ही असुर मोहित होकर बोले थे कि अच्छा आओ, हम दोनों दलों के लोग बैठ जाएँ और मोहिनी अपने हाथ से हम लोगों को अमृत बाँट दे। दोनों दलों के लोग पंक्ति बाँधकर बैठ गए और मोहिनी रुप विष्णु ने अमृत बाँटने के बहाने से देवताओं को अमृत और असुरों को सुरा पिला दी।

  • वह विद्या जिससे किसी को अपने वश में किया जाता है, माया, जादू, टोना

    उदाहरण
    . देवी ने ऐसी मोहिनी डाली थी कि यशोदा को लड़की के होने की भी सुध नहीं थी।

  • वैशाख शुक्ल एकादशी का नाम
  • एक अप्सरा का नाम
  • एक अर्धम वृत्त का नाम जिसके पहले और तीसरे चरणों में बारह और दूसरे तथा चौथे चरणों में सात मात्राएँ होती हैं और प्रत्येक चरण के अंत में एक सगण अवश्य होता है

    उदाहरण
    . शंभु भक्तजनत्राता भवदुख हरैं। मनवांछित फलदाता मुनि हिय वरैं।

  • पंद्रह अक्षरों के वर्णिक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में सगण, भगण, तगण, यगण, और सगण होते हैं

    उदाहरण
    . शुभ तो ये सखि री आदिहुँ जो चित्त धरी। नर औ नारि पढ़ैं भारत के एक घरी।

मोहिनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोहिनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मोह लेने वाली

मोहिनी के ब्रज अर्थ

  • मोहित करने वाली

मोहिनी के मगही अर्थ

मोहिनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोहित कागनहारि सुन्दरी

Noun, Feminine

  • enchanting lady.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा