mohrii meaning in english
मोहरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the circumference of each of the lower openings of a trousers or pants
मोहरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बरतन आदि का छोटा या खुला भाग
- पाजामे का वह भाग जिसमें टाँगें रहती हैं
- दे॰ 'मोरी'
मोहरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी पात्र का छोटा मुख
मोहरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पाजामे के नीचे की ओर का मुँह, पायँचा
मोहरी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पाजामे की निचली नाप
मोहरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- मवेशियों के थूथन को बाँधने की रस्सी तथा प्रक्रिया; सिंचाई की पतली नाली, कनवह; पैंट, पायजामें का वह भाग जिसमें पैर रहते हैं; मवेशियों को सजाने के लिए थूथन पर लगा एक पहनावा
मोहरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पहिआमे धूरी पेसबाक खाँचमै लगाओल साम
- पएजामामे टाङ दिसक कान
Noun
- iron-lining in the navel of wheel.
- span of trousure-pipe.
मोहरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा