मोका

मोका के अर्थ :

मोका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मोकर, बिहरि

Noun

  • hole.

मोका के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मदरास, मध्य भारत और कुमायूँ के जंगलों में होनेवाला एक प्रकार का वृक्ष , गेठा

    विशेष
    . इस वृक्ष के पत्ते प्रतिवर्ष झड़ जाते हैं । इसकी लकड़ी कड़ी और सफेदी लिए भूरे रंग की होती है और आरायशी सामान बनाने के काम आती है । खरादने पर इसकी लकड़ी बहुत चिकनी निकलती है और इसके ऊपर रंग और रोगन आधिक खिलता है । इसकी लकड़ी न तो फटती है, न टेढ़ी होती है । यह वृक्ष वर्षा ऋतु में बीजों से उगता है । इसे गेठा भी कहते हैं ।

मोका के बघेली अर्थ

अव्यय

  • मौका, अवसर, समय, मुझे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा