मोम

मोम के अर्थ :

मोम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मधुमाछीक छत्ताक पदार्थ जे जमल तेल-सन होइत अछि
  • ठोस कए जमाओल मटिआ तेल जे दीपक इन्धन होइत अछि

Noun

  • wax.
  • solid parafin.

मोम के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चिकना और नरम पदार्थ जिससे शहद की मक्खियाँ अपना छत्ता बनाती हैं , मधुमक्खी के छत्ते का उपकरण

    विशेष
    . मोन प्रायः पीले रंग का होता है और इसमें से शब्द की सी गंध आती है । साफ करने पर इसका रंग सफेद हो जाता है । यह बहुत थोड़ी गरमी से गल या पिघल जाता है; और कोमल होने के कारण थोड़े से दबाव द्धारा भी, गीली मिट्टी या आटे आदि की भाँति, अनेक रुपों में परिवर्जित किया जा सकता है । इसकी बत्तियाँ बनाई जाती है, जो बहुत ही हलकी और ठंढी रोशनी देती हैं । ओषधि के रुप में इसका व्यवहार होता है और यह मरहमों आदि में डाला जाता है । खिलौने और ठप्पे आदि बनाने में भी इसका व्यवहार होता है ।

  • रुप रंग और गुण आदि में इसी से मिलता जुलता वह पदार्थ जो मधुमक्खी की जाति के तथा कुछ और प्रकार के कीड़े पराग आदि से एकत्र करते हैं अथवा जो वृ्क्षों पर लाख आदि के रुप में पाया जाता है
  • मिट्टी के तेल में से, एक विशेष रासायनिक क्रिया के द्धारा, निकाला हुआ इसी प्रकार का एक पदार्थ , जमा हुआ मिट्टी का तेल

    विशेष
    . अंतिम दोनों प्रकार के मोमों का व्यवहार भी प्रायः पहले प्रकार के मोम के समान ही होता है ।

मोम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मोम से संबंधित मुहावरे

  • मोम करना

    द्रवीभूत कर लेना, दयार्द्र कर लेना

  • मोम होना

    दयार्द्र हो जाना, पिघल जाना, कठोरता छोड़ देना

मोम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक हलके पीले या सफेद रंग का धूप या आँच से पिघलने वाला पदार्थ

मोम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-मैग

मोम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकाल कर शेष भाग से बना एक प्रकार का गाढा व चिकना पदार्थ जिससे मोमबत्ती आदि बनाई जाती है

Noun, Masculine

  • wax, a sticking substance formed by honey bee with which candles are made.

मोम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुलायम मधुम- क्खी के छते का मोम

मोम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मधुमक्खियों के छत्ते का चिकना और चिपकने वाला पदार्थ विशेष

मोम के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • यह चिकना तथा मुलायम पदार्थ जिससे मधुमक्खी अपना छत्ता बनाती है छत्ते से शहद निकालने के बाद बचा अंश; चिकनाई; करारा बनाने के लिए आटे में गूंधते समय मिलाने का घी आदि चिकना पदार्थ; मोटा; मुलायम या स्निग्ध होने की दशा या भाव; कपड़ा पर कलप चढ़ाने, मूंछ कड़ा क

मोम के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चिकना पदार्थ जिससे शहद की मक्खियों का छत्ता बना होता है, वि. कोमल यथा मोम सो दिल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा