मोरी

मोरी के अर्थ :

मोरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के निकलने का तंग द्वार
  • नाली जिसमें से पानी, विशेषतः गंदा और मैला पानी बहता, पनाली

    उदाहरण
    . ऐसी गाढ़ी पीजिए ज्यौं मोरी की कीच। घर के जाने मर गए आप नशे के बीच।

  • देखिए : 'मोहरी'

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोर पक्षी का मादा, मयूरी

    उदाहरण
    . मोरी सी घन गरज सुनि तू ठाढ़ी अकुलात ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षत्रियों की एक जाति जो 'चौहान' जाति के अंतर्गत है

    उदाहरण
    . जादौ रु बघेला मल्हवास । मोरी बड़गु- जर आइ पास ।

मोरी से संबंधित मुहावरे

मोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a culvert
  • drain, sewer, conduit
  • drain-hole

मोरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंदकी बहनी वाली नाली

मोरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली

मोरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली

मोरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नाली, पानी के निकास की जगह

मोरी के ब्रज अर्थ

सर्वनाम, स्त्रीलिंग

  • नाली, परनाला
  • मेरी

मोरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली

    उदाहरण
    . मोर चंद्रहार मोरी में गिर गइल। चोरी के धन मोरी में जाला (लोकक्ति)।

Noun, Feminine

  • drain.

मोरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • धान का बिचड़ा जिसे उखाड़ कर दूसरे खेत में रोपते हैं, बीया-बीहन; , गंदे पानी की नाली, पबही

मोरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाला
  • धानक बीजपादप

Noun

  • sewer
  • paddy seedling.

मोरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नाली, गटर, गन्दे पानी का नाला, पजामे की नाड़ी पिरोने का स्थान, पाइप का मुँह, पशुओं के मुँह पर बाँधी जाने वाली रस्सी जिसे विशेष प्रकार से गूंथकर बनाया जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा