मोथा

मोथा के अर्थ :

मोथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कन्दवाला एक औषधीय गाछ

Noun

  • nut grass, a herbal grass; Cyperus Rotundus.

मोथा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागरमोथा नामक घास , मुस्ता

    उदाहरण
    . शूकर वृंद डहर में जाई । खोद निडर मोथा जर खाई । . किसान धान के खेत में से मोथा निकाल रहा है ।

  • उपर्युक्त नागर- मोथा घास की जड़ जो ओषधि की भाँति प्रयुक्त होती है

    विशेष
    . यह तृण जलाशयों में होता है । इसकी पत्तियों कुश की पत्तियों की तरह लंबी और गहरे हरे रंग की होती हैं । इसकी जड़े बहुत मोटी होती है, जिन्हें सुअर खोदकर खाते हैं ।

    उदाहरण
    . मोथा नीव चिरायत बासा । पीतपापरा पित कहँ नासा ।

मोथा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घास जिसकी जड़ में सुगंध होती है

मोथा के कन्नौजी अर्थ

नागर मोथा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सुगन्धित तृण जिसकी जड़ मसाले और दवा के काम आती है

मोथा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की घास

मोथा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागरमोथा, जल में पैदा होने वाली एक घास (गोंदरा) की सुगंधित जड़ें जो औषधियों तथा सुगन्धियों के बनाने के काम आती है यह बुंदेलखंड के नदी-नालों में बहुतायत में पैदा होता है

मोथा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की घास जिसके टोकरी बुनी जाती है;

    उदाहरण
    . मोथा उखाड़ द।

Noun, Masculine

  • a kind of grass used in weaving baskets.

मोथा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • फसल को नुकसान करने वाली एक घास जिसकी जड़ बहुत नीचे तक जाती है और उसमें औषधिगुणयुक्त मनके जैसे दाने होते हैं, नगर मोथा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा