मोथा

मोथा के अर्थ :

मोथा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागरमोथा नामक घास , मुस्ता

    उदाहरण
    . शूकर वृंद डहर में जाई । खोद निडर मोथा जर खाई । . किसान धान के खेत में से मोथा निकाल रहा है ।

  • उपर्युक्त नागर- मोथा घास की जड़ जो ओषधि की भाँति प्रयुक्त होती है

    विशेष
    . यह तृण जलाशयों में होता है । इसकी पत्तियों कुश की पत्तियों की तरह लंबी और गहरे हरे रंग की होती हैं । इसकी जड़े बहुत मोटी होती है, जिन्हें सुअर खोदकर खाते हैं ।

    उदाहरण
    . मोथा नीव चिरायत बासा । पीतपापरा पित कहँ नासा ।

मोथा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घास जिसकी जड़ में सुगंध होती है

मोथा के कन्नौजी अर्थ

नागर मोथा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सुगन्धित तृण जिसकी जड़ मसाले और दवा के काम आती है

मोथा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की घास

मोथा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नागरमोथा, जल में पैदा होने वाली एक घास (गोंदरा) की सुगंधित जड़ें जो औषधियों तथा सुगन्धियों के बनाने के काम आती है यह बुंदेलखंड के नदी-नालों में बहुतायत में पैदा होता है

मोथा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की घास जिसके टोकरी बुनी जाती है;

    उदाहरण
    . मोथा उखाड़ द।

Noun, Masculine

  • a kind of grass used in weaving baskets.

मोथा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • फसल को नुकसान करने वाली एक घास जिसकी जड़ बहुत नीचे तक जाती है और उसमें औषधिगुणयुक्त मनके जैसे दाने होते हैं, नगर मोथा

मोथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कन्दवाला एक औषधीय गाछ

Noun

  • nut grass, a herbal grass; Cyperus Rotundus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा