मोती

मोती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मोति

मोती के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'मुक्ता'

    उदाहरण
    . उ.-बछिमन राम मिलें अब मोकों दोउ अमोलक मोती।

मोती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pearl

मोती के हिंदी अर्थ

मोति, मौती

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध बहुमूल्य रत्न जो छिछले समुद्रों में अथवा रेतीले तटों के पास सीपी में से निकलता है

    विशेष
    . समुद्र में अनेक प्रकार के ऐसे छोटे छोटे जीव होते है, जो अपने ऊपर एक प्रकार का आवरण बनाकर रहते हैं । इस आवरण को प्रायः सीप और उन जीवों को सीपी कहते हैं । कभी कभी ऐसा होता है कि बालु का कण या कोई बहुत छोटा जीव सीप में प्रवेश कर जाता है, जिसके कारण सीपी के शरीर में एक प्रकार का प्रदाह उत्पन्न होने लगता है । उस प्रदाह को शांत करने के लिये सीपी अनेक प्रयत्न करती है पर जब उसे सफलता नहीं होती, तब वह अपने शरीर में से एक प्रकार का सफेद, चिकना और लसीला पदार्थ निकालकर बालु के उस कण अथवा जीव को चारों ओर से ढकने लगती है, जो अंत में मोती का रुप धारण कर लेता है । तात्पर्य यह कि मोती की सृष्टि किसी स्वाभाविक प्रक्रिया के अनुसार नहीं होती, बल्कि अस्वाभिक रुप में होती है; और इसीलिये बहुत दिनों तक लोग यह समझते थे कि मोती की उत्पत्ति सीपी में किसी प्रकार का रोग होने से होती है । हमारे यहाँ प्राचीन काल में यह माना जाता था कि स्वाती की वर्षा के समय सीपी मुँह खोलकर समुद्र के ऊपर आ जाया करती है; और जब स्वाती की बुँद उसमें पड़ती है, तब मोती उत्पन्न होता है ।

  • कसेरों का एक औजार जिससे वे नक्काशी करते समय मोती की सी आकृति बनाते हैं
  • समुद्री सीपी से निकलने वाला एक बहुमूल्य रत्न

    उदाहरण
    . गीता ने मोती की अँगूठी पहनी थी ।

  • बहुमूल्य रत्न जो छिछले समुद्रों में सीपी में से निकलता है; मुक्ता
  • कसेरों का एक तरह का उपकरण
  • समुद्री सीपी में से निकलने वाला एक बहुमूल्य रत्न। मुक्ता। मुहा०-मोती गरजना = आघात लगने से मोती का चटकना या उसके तल का कुछ फट जाना। मोती ढलकाना = आँसू गिराना। रोमा, मोती पिरोना = (क) बहुत ही सुन्दर और प्रिय भाषण करना, (ख) बहुत ही सुन्दर और स्पष्ट अक्षर लिखना, (ग) बहुत ही बारीक और सुन्दर काम करना, (घ) आँसू ढलकाना, रोना, (व्यंग्य और हास्य), मोती बींधना = (क) मोती को पिरोए जाने के योग्य बनाने के लिए उसके बीच में छेद करना, (ख) अक्षत-योनि या कुमारी के साथ संभोग करना, (बाजारू) मोती रोलना थोड़े परिश्रम में या यों ही बहुत अधिक धन कमा या जमा कर लेना, (किसी का) मोतियों से मुंह भरना = किसी पर प्रसन्न होने पर उसे माला-माल कर देना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाली जिसमें बड़े बड़े मोती पड़े रहते हैं

    उदाहरण
    . छोटी छोटी मोती कान छोटे कठुला त्यों कंठ छोटे से बिजायठ कटक दुति मोटे हैं ।

मोती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मोती से संबंधित मुहावरे

मोती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्ता, वह वाली जिसमें बड़े बड़े मोती पड़ें रहते है।.

मोती के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मोती

मोती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुमूल्य रत्न

मोती के कुमाउँनी अर्थ

मोति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोती, एक बहुमूल्य रत्न जो सीपी में से निकलता है, मुक्ता, कमेरों का एक औजार

मोती के गढ़वाली अर्थ

मोति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोती

Noun, Masculine

  • a pearl.

मोती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोती, समुद्र से उत्पन्न होने वाला एक रत्न

मोती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मौक्तिक, मुक्ता

Noun

  • pearl.

मोती के मालवी अर्थ

विशेषण

  • समुद्री सीपों से निकलने वाला एक प्रसिद्ध बहुमूल्य रत्न

अन्य भारतीय भाषाओं में मोती के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मोती - ਮੋਤੀ

गुजराती अर्थ :

मोती - મોતી

उर्दू अर्थ :

मोती - موتی

गौहर - گوہر

कोंकणी अर्थ :

मोती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा