mozaa meaning in maithili
मोजा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पेताबा
- गाम
Noun
- stocking, socks.
- village, spl revenue village.
मोजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- socks
- stocking
मोजा के हिंदी अर्थ
मोज़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैरों में पहनने का एक प्रकार का वुना हुआ कपड़ा जिससे पैर के तलवे से लेकर पिंड़ली या घुटने तक ढक जाते हैं, पायताबा, जुरबि
- जुर्राब; पायतावा
- पैर में पिंडली के नीचे का वह भाग जो गिट्टे के आस पास और उसके कुछ ऊपर होता है
- पैरों के पंजे में पहनने का कपड़ा
- कुश्ती का एक पेंच, इसमें जब खिलाड़ी अपने विपक्षी की पीठ पर होता है, तब एक हाथ उसके पेट के नीचे से ले जाकर उसकी बगल में जमाता है और दूसरे हाथ से उसका मोजा या पिंडली के नीचे का भाग पकड़कर उसे उलट देता है
-
क्रोशिये, सिलाई अथवा मशीन द्वारा बुनकर बनाया जाने वाला पाँव ढकने का धागे, सूत, आदि का आवरण
उदाहरण
. जाड़े के दिनों में लोग ऊनी मोज़े पहनते हैं ।
मोजा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोजा, पायताबा
मोजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुराब
मोजा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पांव में पहनने का एक बुना हुआ कपड़ा, जुराब |
Noun, Masculine
- socks.
मोजा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पैरों का पहनावा, पायताबा; कुश्ती का एक पेंच
मोजा के मालवी अर्थ
मोजो
संज्ञा, पुल्लिंग
- जूते या बूँट के पहले पहने जाने वाला एक वस्त्र विशेष, गाँव, हलका, पटवारी को दिये गये गाँव का नाम, देहात।
मोज़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा