मिरदंग

मिरदंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मिरदंग के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मांदर जैसा एक प्रसिद्ध बाजा, मृदंग

मिरदंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a drum-like Indian musical percussion instrument

मिरदंग के हिंदी अर्थ

मृदंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाजा जो ढोलक से कुछ लंबा होता है, ढोलक की तरह का एक प्रसिद्ध बाजा

    विशेष
    . तबले की तरह इस बाजे के दोनों मुँहड़े चमड़े से मढ़े जाते हैं। इसका ढाँचा पक्की मिट्टी का होता है, इससे यह मृदंग कहलाता है।

    उदाहरण
    . बाजहिं ताल मृदंग अनुपा। सोइ रव मधुर सुनहु सुरभूपा। . काहु बीन गहा कर काहु नाद मृदंग। सब दिन अनँद बधावा रहस कुद इक संग।

  • निनाद, ध्वनि
  • बाँस
  • ढोलक के आकार का एक उपकरण जिसमें मोमबत्तियाँ लगाकर जलाई जाती हैं

मिरदंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मिरदंग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृदंग

मिरदंग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृदंग

मिरदंग के कुमाउँनी अर्थ

मृदंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाल से मढ़ा हुआ ढोलक जैसा एक वाद्य

मिरदंग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन वाद्य (चर्म)

मिरदंग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृदंग, एक प्राचीन ताल वाद्य

मिरदंग के ब्रज अर्थ

मृदंग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी ढोलक जैसा एक बाजा

    उदाहरण
    . इक कर मिरदंग तार गति जति उपजावं


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाद्य विशेष, पखावज

    उदाहरण
    . बीना बेनु तान तरंग बाजत मधुर मृदंग ।

मिरदंग के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पुराना बाजा ढोल, मृदंग

    उदाहरण
    . मिरदंग बाजता।

Noun, Masculine

  • a kind of drum

मिरदंग के मैथिली अर्थ

मृदङ्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का ढोलक

Noun, Masculine

  • a musical drurm

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा