मृदुल

मृदुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मृदुल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कठोरता या उग्रता न हो, जो कड़ा या सख्त न हो, कोमल, मुलायम, नरम

    उदाहरण
    . सुमन सेज ते लगि रहे सुंदरि तेरे गात। सुरभित हु मिडि कै भए मृदुल नाल जलजात।

  • कोमलहृदय, दयालु, दयामय, कृपालु

    उदाहरण
    . मृदुल चित अजित कृत गरलपान।

  • नाज़ुक, सुकुमार

    उदाहरण
    . मृदुल मनोहर सुंदर गाता। सहत दुसह बन आतप बाता।

  • जिसके अंग कोमल हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल, पानी
  • अंजीर

मृदुल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मृदुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • soft
  • sweet
  • tender
  • gentle, mild

मृदुल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'मृदु'

    उदाहरण
    . सूर स्याम सरवज्ञ कृपानिधि करुना मृदुल।

  • दयामय, कृपालु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा