muditaa meaning in hindi

मुदिता

मुदिता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुदिता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (साहित्य) परकीया नायिकाओं में से एक जो मनोवांछित प्रकार की स्थिति तथा प्रिय की प्राप्ति से अत्यधिक प्रसन्न हो, परकीया के अंतर्गत एक प्रकार की नायिका जो पर-पुरुष प्रीति संबंधी कामना की आकस्मिक प्राप्ति से प्रसन्न होती है

    उदाहरण
    . परखि प्रेमवश परपुरुष हरषि रही मन मैन। तब लगि झुकि आई छटा अधिक अँधेरी रैन।

  • हर्ष, आनंद, मोद
  • (योगशास्त्र) समाधि के योग्य संस्कार उत्पन्न करने वाला एक परिकर्म जिससे पुण्यात्माओं को देखकर हर्ष उत्पन्न होता है, मन या आत्मा की वह अवस्था जिसमें दूसरे का सुख देखकर सुख होता हो

    विशेष
    . ये परिकर्म चार कहे गए हैं—मैत्री, करुणा, मुदिता और उपेक्षा।

मुदिता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुदिता के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह परकीया नायिका जो पुरुष की प्रीति पाने की कामना के अकस्मात् पूरी हो जाने पर प्रसन्न होती है
  • हर्ष, प्रसन्नता
  • चित्त की वह अवस्था जिसमें दूसरे का सुख देखकर सुख होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा