मुद्रा

मुद्रा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुद्रा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किसी के नाम की मोहर , छाप , रुपये, अशर्फी आदि ; अंगूठी ; गोरखपंथो साधुओं के कानों का आभूषण विशेष ; हाथ, पैर, मुख, ग्रीवा आदि की स्थिति विशेष , बैठने, खड़े होने, लेटने आदि का ढंग विशेष ; मुख का रंग ; विष्णु भगवान के आयुधों के चिन्ह ;

  • मगर , किंतु

मुद्रा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a seal
  • stamp
  • money, coin
  • countenance, demeanour
  • mien, pose, posture

मुद्रा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी के नाम की छाप, मोहर

    उदाहरण
    . मुद्रित मसुद्र सात मुद्रा निज मुद्रित कै, आई दिसि दसो जीति सेना रधुनाथ की ।

  • रुपया, अशरफी आदी, सिक्का
  • अँगूठी, छाप, छला

    उदाहरण
    . बनचर कौन देश तें आयो । कहँ वे राम कहाँ व् लछिमन क्यें करि मुद्रा पायो ।

  • टाइप के छपे हुए अक्षर
  • गोरखपंथी साधूओं के पहनने का एक कर्णभूषण जो प्रायः काँच वा स्फटिक का होता है, यह कान की लौ के बीच में एक बड़ा छेड करके पहना जाता है

    उदाहरण
    . शृंगी मुद्रा कनक खपर लै करिहौं जोगिन भेस । . भसम लगाऊँ गात, चंदन उतारों तात, कुंडल उतारों मुद्रा कान पहिराय द्यौं ।

  • हाथ, पाँव, आँख, मुँह, गर्दन आदि की कोइ स्थिति
  • बैठने, लेटने या खड़े होने का कोइ ढंग, अंगों की कोई स्थिति
  • चेहरे का ढंग, मुख की आकृति, मुख की चेष्टा

    उदाहरण
    . मायावती अकेले इस बाग में टहल रही थी और एक ऐसी मुद्रा बनाए हुए थी, जिससे मालूम होता था कि किसी बड़े गंभीर विचार में मग्न है । बालकृष्ण (शब्द॰) । ९

  • विष्णु के आयुवों के चिह्न जो प्रायः भक्त लोग अपने शरीर पर तिलक आदि के रूप में अंकित करते हैं या गरम लोहे से दगाते हैं, जैसे, शंख, चक्र, गदा के ( चिह्न), छाप,
  • तात्रिकों के अनुसार कोई भूना हुआ अन्न
  • तंत्र में उँगलियों आदि की अनेक रूपों की स्थिति जो किसी देवता के पूजन में बनाई जाती है, जैसे, धेनुमुद्रा, योनिमुद्रा
  • हठ योग में विशेष, अंग- विन्यास, ये मुद्राएँ पाँच होती है, जैसे,—खेचरी, भूचरी, चाचरी, गोचरी और उनमुनी
  • अगस्त्य ऋषि की स्त्री, लोपामुद्रा
  • वह अलंकार जिसमे प्रकृत अर्थ के अतिरिक्त रचना में कुछ और भी साभि प्राय नाम निकलते हैं, जैसे,—कत लपटैयत मोगरे सोन जुही निसि सैन, जेहि चंपकबरनी किए गुल आनार रँग नैन, —विहारी (शब्द॰), इस पद्य में प्रकृत अर्थ के अतिक्ति 'मोग रा', 'सोनजुही', 'चंपक' इत्यादि फूलों के नाम भी निकलते हैं
  • कहीं जाने का आज्ञापत्र या परवाता, परवाना राहदारी

मुद्रा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुद्रा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मोहर, साँच
  • सिक्का, टाका, नोट
  • औंठी
  • अङ्गक विशिष्ट विन्यास जे भावक व्यञ्जक होइत अछि
  • छाप, चेन्ह
  • प्रेसक काँटा

Noun

  • stamp,die.
  • coin, currency, money.
  • finger-ring, signet.
  • pose, posture.
  • imprint.
  • type of letter press.

अन्य भारतीय भाषाओं में मुद्रा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अदा - ادا

मोहर - مہر

सिक्का - سکہ

ख़ातिम - خاتم

पंजाबी अर्थ :

मुद्रा - ਮੁਦ੍ਰਾ

मोहर - ਮੋਹਰ

गुजराती अर्थ :

मुखाकृति - મુખાકૃતિ

मुखमुद्रा - મુખમુદ્રા

मुद्रा - મુદ્રા

छाप - છાપ

महोर - મહોર

सिक्को (नाणुं) - સિક્કો (નાણું)

वींटी - વીંટી

कोंकणी अर्थ :

मुद्रा

मुखामळ

शिक्को

नाणे

मुद्रा

मूदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा