मुद्रिका

मुद्रिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुद्रिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औंठी जाहिमे पहिने नाम खोधल रहैत छल आ ने मोहरक काज सेहो ओहिसे लेल जाइत छल

Noun

  • ring, spl signet.

मुद्रिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a finger-ring

मुद्रिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी मुहर
  • अँगूठी

    उदाहरण
    . ठौर पाइ पौन पुत्र डारि मुद्रिका दई ।

  • कुश की बनी हुई अँगूठी जो देव पितृ कार्य में अनामिका में पहनी जाती है, पवित्री, पैती

    उदाहरण
    . पहिरि दर्भमुद्रिका सुभूरी । समिध अनेक लीन्ह कर रूरी ।

  • मुद्रा, सिक्का, रुपया

    उदाहरण
    . नरसी पै जब संत सब कहे सकोपित बैन । ठग ठगि लीन्ही मुद्रिका चल्यो मारि तेहि लैन—रघुराज (शब्द॰) ।

मुद्रिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा