मुग़ल

मुग़ल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मुग़ल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुसलमानों की एक प्रसिद्ध लड़ाकू जाति

मुग़ल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Moghul
  • famous race whose native land is Mangolia

मुग़ल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगोल देश का निवासी
  • तुर्कों का एक श्रेष्ठ वर्ग जो तातार देश का निवासी था

    विशेष
    . इस वर्ग के लोगों ने इधर कुछ दिनों तक भारत में आकर अपना साम्राज्य स्थापित करके चलाया था । इस वर्ग का पहला सम्राट् बाबर था जिसने सन् १५२६ ई॰ में भारत पर विजय प्राप्त की थी । अकबर, जहाँगीर, शाहजहाँ और औरंगजेब इसी जाति के और बाबर के वंशज थे । इन लोगों के शासन- काल में साम्राज्य बहुत विस्तृत हो गया था परंतु औरंगजेब की मृत्यु (सन् १७०७ ई॰ )के उपरांत इस साम्राज्य का पतन होने लगा और सन् १८५७ में उसका अंत हो गया ।

  • मुसलमानों के चार वर्गों में से एक वर्ग जो शेखों और सैयदों से छोटा तथा पठानों से बड़ा और श्रेष्ठ समझा जाता है
  • तुर्को के एक श्रेष्ठ वर्ग का सदस्य

    उदाहरण
    . बाबर एक मुगल था।

  • तुर्को का एक श्रेष्ठ वर्ग जो तातार देश में रहता था

    उदाहरण
    . भारत में मुगल शासन का अंत अठारह सौ सत्तावन में हुआ।

  • मध्य एशिया और पूर्वी एशिया में रहने वाली एक जाति; तातारी जाति
  • भारत का अंतिम मुस्लिम राजवंश
  • उक्त के वे वंशज जो तातार देश में बसकर मुसलमान हो गए थे, और जिनके एक राज-वंश ने अंगरेजों के भारत आने से पहले ढाई-तीन सौ वर्षों तक भारत में राज्य किया था
  • मंगोल देश का निवासी

विशेषण

  • मुगलों का या उनसे संबंधित

मुग़ल के अवधी अर्थ

  • दे० मोगल

मुग़ल के कन्नौजी अर्थ

मुगल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध लड़ाकू तातारी जाति जिसका आदि स्थान मंगोलिया है

मुग़ल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा