मुहाल

मुहाल के अर्थ :

मुहाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • difficult
  • impossible

मुहाल के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भ्रमर, मधुमक्खी, दे॰ 'मुहलय'

    उदाहरण
    . महु तजि चलत मुहाल अन्य तरु साप लगन कहुँ । बद्दल बिसद विसाल चलत बसि पवन गगन महुँ । पृ॰ रा॰, ७ ।२३ ।


अरबी ; विशेषण

  • असंभव, नामुमकिन
  • कठिन, दुष्कर, दुःसाध्य

    उदाहरण
    . है मुहाल उनका दाम में आना । दिल है उन सब वुताँ का जर की तरफ ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'महाल'
  • दे॰ 'महल्ला'

मुहाल के अवधी अर्थ

मोहाल

विशेषण, पुल्लिंग

  • कठिन

मुहाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेतों का मुहल्ला

मुहाल के ब्रज अर्थ

  • नगर का भाग विशेष , टोला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा