मुहब्बत

मुहब्बत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - मोहब्बत

मुहब्बत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेम, चाह, प्रीति
  • मित्रता

मुहब्बत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • love
  • affection
  • fondness
  • see मुहब्बत

मुहब्बत के हिंदी अर्थ

मोहब्बत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रीति , प्रेम , प्यार , चाह
  • दोस्ती , मित्रता
  • इश्क , लगन , लौ , क्रि॰ प्र॰—करना , —रखना
  • वह मनोवृत्ति जो किसी काम, चीज, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाये रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है
  • स्त्री और पुरुष जाति के प्राणियों के बीच का पारस्परिक स्नेह जो बहुधा रूप, गुण, सान्निध्य या कामवासना के कारण होता है
  • प्रेम; प्यार; प्रीति; चाह; इश्क
  • प्रीति, प्रेम, प्यार, मुहा०-मुहब्बत उछलना = प्रेम का आवेश होना (व्यंग्य)
  • शृंगारिक क्षेत्र में, स्त्री और पुरुष में होनेवाला प्रेम, इश्क

मुहब्बत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुहब्बत से संबंधित मुहावरे

मुहब्बत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्यार, प्रेम के सामान्य अर्थ में भी प्रयुक्त, प्यार विशेषकर स्त्री-पुरूष में लैंगिक आकर्षण के कारण बढ़ने वाली निकटता

मुहब्बत के भोजपुरी अर्थ

मोहब्बत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छप्पर के किनारे-किनारे लगी हुई लकड़ी की नक्काशी;

    उदाहरण
    . मोहब्बत लगवला से घर शोभेला।

Noun, Masculine

  • engraving on a wood panel around the edge of the shed.

मुहब्बत के मालवी अर्थ

मोहब्बत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रेम, प्यार, स्नेह

मुहब्बत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा