मुहताज

मुहताज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुहताज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे किसी ऐसे पदार्थ की बहुत अधिक आवश्यकता हो जो उसके पास बिलकुल न हो , जैसे, दाने दाने को मुहताज

    उदाहरण
    . कौड़ी कौड़ी को करूँ, मैं सबको मुहताज ।

  • दरिद्र , गरीब , कंगाल , निर्धन , यौ॰—मुहताजखाना = अनाथालय , अन्नसत्र , गरीवों को भोजन आदि देने की जगह
  • निर्भर , आश्रित
  • चाहनेवाला , आकांक्षी , जैसे,—हम तुम्हारे रुपए के मुहताज नहीं

मुहताज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुहताज के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आवश्यकतावाला, दरिद्र

मुहताज के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अभावग्रस्त, गरीब

मुहताज के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • हाजतमंद, चाह रखने वाला, गरीब, किसी बात के लिए दूसरे पर आश्रित, दरिद्र, कंगाल

मुहताज के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • मोहताज, गरीब; परमुखापेक्षी, पराधीन, परवश

Adjective

  • needy,poor, necessitous, dependent.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा