मुहिम

मुहिम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - मुहीम

मुहिम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • युद्ध का मोर्चा; लड़ाई, चढ़ाई; अत्यंत कठिन काम

मुहिम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an expedition, campaign
  • an arduous task

मुहिम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई कठिन या बड़ा काम, भारी, मारके का या जान जोखों का काम
  • 'मुहिम'

    उदाहरण
    . कबीर तोड़ा मान गढ, मारे पाँच गनीम । सीस नवाया धनी को, साजी बड़ी मुहीम ।

  • लड़ाई, युद्ध, समर, जंग
  • फौज की चढ़ाई, आक्रमण

    उदाहरण
    . आए तेरे दृगन पै जे मुहीम अखत्यार । कितने मनसूवा गए इन सौं जुरके हार ।

मुहिम के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ाई की तैयारी; लड़ाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा