mujraa meaning in braj
मुजरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नृत्य रहित वेश्या का गाना
उदाहरण
. माधो पहुँचो आय मजलिस मुजरा तीसरे । - काटी हुई रकम ; अभिवादन
मुजरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- deduction
- salutation
- a singing session (by a prostitute)
मुजरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो जारी किया गया हो
- वह रकम जो किसी रकम में से काट ली गइ हो , जैसे, - १०) हमारे निकलते थे, वह हमने उसमें से मुजरा कर लिए , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —पाना , —लेना
-
किसी बड़े या धनवान आदि के सामने जाकर उसे सलाम करना , अभिवादन
उदाहरण
. राजा के राजदरबार में प्रवेश करते ही सब मुजरा के लिए खड़े हो गए । - वेश्या का वह गाना जो बैठकर हो और जिसमें उसका नाच न हो , क्रि॰ प्र॰—करना , —सुनना , —सुनाना , —होना
मुजरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुजरा के अवधी अर्थ
- दे० मोजरा, मोजर
मुजरा के कन्नौजी अर्थ
मुजरो
संज्ञा, पुल्लिंग
- वेश्या का महफिल में गाना
मुजरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्षत्रियों में प्रचलित अभिवादन की पद्धति, इसमें थोड़ा झुककर कहा जाता है-मुजरा पोंचे जू, रण्डी का है- नाच
मुजरा के मालवी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- प्रणाम।
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी रकम में से काटकर रखा जाने वाला धन, अभिवादन, प्रणाम।
मुजरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा