mujraa meaning in malvi
मुजरा के मालवी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- प्रणाम।
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी रकम में से काटकर रखा जाने वाला धन, अभिवादन, प्रणाम।
मुजरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- deduction
- salutation
- a singing session (by a prostitute)
मुजरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो जारी किया गया हो
- वह रकम जो किसी रकम में से काट ली गइ हो , जैसे, - १०) हमारे निकलते थे, वह हमने उसमें से मुजरा कर लिए , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —पाना , —लेना
-
किसी बड़े या धनवान आदि के सामने जाकर उसे सलाम करना , अभिवादन
उदाहरण
. राजा के राजदरबार में प्रवेश करते ही सब मुजरा के लिए खड़े हो गए । - वेश्या का वह गाना जो बैठकर हो और जिसमें उसका नाच न हो , क्रि॰ प्र॰—करना , —सुनना , —सुनाना , —होना
मुजरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुजरा के अवधी अर्थ
- दे० मोजरा, मोजर
मुजरा के कन्नौजी अर्थ
मुजरो
संज्ञा, पुल्लिंग
- वेश्या का महफिल में गाना
मुजरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्षत्रियों में प्रचलित अभिवादन की पद्धति, इसमें थोड़ा झुककर कहा जाता है-मुजरा पोंचे जू, रण्डी का है- नाच
मुजरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नृत्य रहित वेश्या का गाना
उदाहरण
. माधो पहुँचो आय मजलिस मुजरा तीसरे । - काटी हुई रकम ; अभिवादन
मुजरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा