मुख

मुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मुख्य

मुख के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रमुख, प्रधान, प्रमुख।

मुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the mouth
  • face
  • forepart
  • front
  • brim
  • opening
  • exit or entrance
  • principal

मुख के हिंदी अर्थ

मुक्ख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह, नयन
  • घर का द्वार, दरवाजा
  • नाटक में एक प्रकार की संधि
  • नाटक का पहला शब्द
  • किसी पदार्थ का अगला या ऊपरी खुला भाग
  • शब्द
  • नाटक
  • वेद
  • पक्षी का चोंच,
  • जीरा
  • आदि, आरंभ
  • बड़हर
  • मुरगावी
  • किसी वस्तु से पहले पड़नेवाली वस्तु, आगे या पहले आनेवाली वस्तु, जैसे, रजनीमुख =संध्या काल
  • किसी भवन आदि का मुख्य प्रवेश द्वार
  • किसी वस्तु आदि के सामने का या अग्र भाग या वह भाग जिधर से उसका उपयोग हो
  • किसी वस्तु का ऊपरी या बाहरी खुला हुआ भाग जहाँ से कोई वस्तु आदि अंदर जाती या बाहर निकलती है
  • चेहरे पर बाहर से दिखाई देनेवाला मुँह का भाग जिसमें बाहरी नीचे और ऊपर के ओंठ शामिल हैं
  • भोजन का उपभोक्ता माना जानेवाला व्यक्ति
  • वह अंग जिससे प्राणी बोलते और भोजन करते हैं
  • गले के ऊपर के अंग का अगला भाग
  • चेहरा
  • मुँह
  • आने-जाने का रास्ता; दरवाज़ा; द्वार
  • किसी पदार्थ या वस्तु का ऊपरी खुला भाग
  • (नाटक) एक प्रकार की संधि
  • आरंभ; आदि; शुरू
  • चेहरा
  • जीव या प्राणी का मुंह (देखें)
  • भूषण-पुं० [सं० १० त०] पान

विशेषण

  • प्रधान , मुख्य

विशेषण

  • 'मुख'

    उदाहरण
    . तजी बाल क्रीडा जलं त्यागि भग्गी । जहीं ओर दौरी भयौ मुक्ख अग्गी ।

मुख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुख से संबंधित मुहावरे

मुख के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मुख्य प्रधान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह, आनन, किसी पदार्थ का अगला या ऊपरी भाग

मुख के अवधी अर्थ

  • दे० मुँह

मुख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह

मुख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुखड़ा, मुंह, चेहरा, मुख

मुख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह; शक्ल, सूरत, चेहरा; बर्तन का अग्र भाग; फोड़े का अग्रभाग

Noun, Masculine

  • the mouth; the face, snout, front; the forepart of a boil.

मुख के बुंदेली अर्थ

मुक्ख

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मुक्ख, प्रमुख, प्राथमिकता प्राप्त

मुख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुह

    उदाहरण
    . महरि मुदित उलटाइ कै मुख घूमन लागी।

  • नाटक में एक प्रकार की संधि ; वेद ; शब्द; पक्षी की चोंच; आरंभ; बड़हर, ८. किसी वस्तु का आगे का खुला हुआ अंश

मुख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुँह

विशेषण

  • मुख्य, प्रधान

मुख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुह, खएबाब विवर
  • वदन, चेहरा
  • प्रवेशद्वार

Noun

  • mouth.
  • face.
  • inlet.

अन्य भारतीय भाषाओं में मुख के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुँह - منھ

चेहरा - چہرہ

रुख़ - رُخ

पंजाबी अर्थ :

मुख - ਮੁਖ

मूंह - ਮੂੰਹ

मत्था - ਮੱਥਾ

गुजराती अर्थ :

मुख - મુખ

मों - મોં

चहेरो - ચહેરો

मुख - મુખ

मों - મોં

चहेरो - ચહેરો

कोंकणी अर्थ :

चेरो

मुख

तोंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा