mukhiyaa meaning in bajjika
मुखिया के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- प्रधान
मुखिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a chief, head, leader
- the headman (of a village or clan etc.)
मुखिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नेता, प्रधान, सरदार, जैसे,— वे अपने गाँव के मुखिया हैं
- वह जो किसी काम में सब से आगे हो, किसी काम को सब से पहले करनेवाला, अगुआ
- वल्लभ संप्रदाय के मंदिरों का वह कर्मचारी जो मूर्ति का पूजन करता और भोग आदि लगाता है, ऐसा कर्मचारी प्रायः पाकविद्या में निपुण हुआ करता है
मुखिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुखिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अगुआ, नेता, प्रधान
मुखिया के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गाँव का मुख्य व्यक्ति; नेता
मुखिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रधान व्यक्ति, अगुआ 2. पहले गाँव में जो व्यक्ति गाँव में होने वाले अपराधों, दुर्घटनाओं आदि की सूचना थाने में देता था, उसे मुखिया कहते थे
मुखिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी जाति, कबीले या गाँव का प्रमुख व्यक्ति
मुखिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा