मुखतार

मुखतार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुखतार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि

Noun

  • legal representative, attorney.

मुखतार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an agent, attorney

मुखतार के हिंदी अर्थ

मुख़्तार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसे किसी ने अपना प्रति- निधि बनाकर कोई काम करने का अधिकार दिया हो
  • एक प्रकार के कानूनी सलाहकार और काम करनेवाले जो वकील से छोटे होते हैं और प्रायः छोटी अदालतों में फौजदारी या माल के मुकदमे लड़ते हैं
  • एक प्रकार का क़ानूनी सलाहकार जो पद में वकील से छोटा होता है

    उदाहरण
    . आज मुखतार कचहरी नहीं आया है।

  • किसी की ओर से कोई काम करने के लिए नियुक्त व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जिसे किसी से विशिष्ट अवसरों पर कुछ विशेष प्रकार के काम प्रतिनिधि के रूप में करने का वैध अधिकार मिला होता है

मुखतार के गढ़वाली अर्थ

मुखत्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति के प्रतिनिधि के रूप में कोर्ट-कचहरी में कार्य करने वाला व्यक्ति 2. वकील से छोटा कानूनी सलाहकार

Noun, Masculine

  • attorney, agent, one who represents someone in court etc.; a legal advisor other than the lawyer.

मुख़्तार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा