mukkaa meaning in maithili
मुक्का के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रहारार्थ बान्हल मुट्ठी
Noun
- fist
मुक्का के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a fist-blow, punch
- boxing
मुक्का के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथ का वह रूप जो उँगलियों और अँगूठे को बंद कर लेने पर होता है और जिससे प्रायः आघात किया जाता है, बंधी मुट्ठी जो मारने के लिए उठाई जाए, घूँसा
उदाहरण
. मोहन ने सोहन पर मुक्का से प्रहार किया। . कभी-कभी मुक्के की चोट भी जानलेवा होती है।
मुक्का के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुक्का के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुक्का से संबंधित मुहावरे
मुक्का के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बॉधी हुई मुट्ठी जो मारने के लिए उठाई जाय
मुक्का के अवधी अर्थ
संज्ञा
- घूँसा
मुक्का के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घूँसा, मारने के लिए बँधी हुई मुट्ठी
मुक्का के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हथेली का बँधा हुआ रूप, घुसा
मुक्का के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- धौल
मुक्का के ब्रज अर्थ
मुक्क
पुल्लिंग
- घूँसा
मुक्का के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मुक्के की मार
- दीवाल में बना सामान रखने का दिरखा, दीवाल में बना छोटा झरोखा अथवा सामान रखने का साधन
- बँधी मुट्ठी जो मारने के लिए उठाई जाए
मुक्का के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आघात या प्रहार के लिये बाँधी हुई मुट्ठी, घूँसा।
मुक्का के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा