मुक्त

मुक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • छूटा हुआ, स्वतंत्र

    उदाहरण
    . मागध हत्यौ, मुक्त नूप कीन्हें, मृतक विप्र सुत दीन्हौ।

  • जन्म-मरण के आवागमन से छूटा हुआ, मोक्ष प्राप्त

मुक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • free/freed, independent, released
  • unfettered
  • liberated, delivered, emancipated

मुक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (धार्मिक क्षेत्र में) जिसे मोक्ष प्राप्त हो गया हो, जिसे मुक्ति मिल गई हो, जो सांसारिक बंधनों और आवागमन आदि से छूट गया हो

    उदाहरण
    . काशी में मरने से मनुष्य मुक्त हो जाता है।

  • जिसमें नियंत्रण या रोक न हो, जो बंधन से छूट गया हो, जिसका छुटकारा हो गया हो

    उदाहरण
    . वह कारागार से मुक्त हो गया है।

  • जो पकड़ या दबाव से इस प्रकार अलग हुआ हो कि दूर जा पड़े, जिसने किसी भी प्रकार की मर्यादा का परित्याग कर दिया हो, फेंका हुआ, क्षिप्त

    उदाहरण
    . बाण का मुक्त होना।

  • जो बँधा हुआ न हो, बंधन से रहित, बंधन से छूटा हुआ, खुला हुआ

    उदाहरण
    . मुक्त पक्षी खुले गगन में चहक रहे हैं।

  • रोग आदि को दूर किया हुआ

    उदाहरण
    . पोलियो मुक्त संसार का सपना जल्द ही पूरा होगा ।

  • (कविता का वह प्रकार) जिसके अंतिम चरणों का तुक या क़ाफ़िया न मिलता हो

    उदाहरण
    . यह मुक्त पदावली की पुस्तक है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार एक प्राचीन ऋषि का नाम
  • मुक्ता

    उदाहरण
    . हेम हीर हार मुक्त चोर चारु साजि के।

  • वह जिसने मुक्ति प्राप्त कर ली हो

मुक्त के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • जीवन-मरण से निवृत्त, किसी कार्य से निवृत्त

मुक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बन्धनसँ छूटल, निर्बन्ध, स्वच्छन्द
  • बरी कएल
  • जन्म-मरणक बन्धनसँ रहित, मोक्ष-प्राप्त
  • प्रहारार्थ छोड़ल गेल (बाण आदि)

Adjective

  • released, set free.
  • discharged.
  • emancipated.
  • shot, hurled.

अन्य भारतीय भाषाओं में मुक्त के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आज़ाद - آزاد

नजात-याफ़्ता - نجات یافتہ

गुज़ाश्ता - گزاشتہ

पंजाबी अर्थ :

मुकत - ਮੁਕਤ

गुजराती अर्थ :

मुक्त - મુક્ત

मोक्षप्राप्त - મોક્ષપ્રાપ્ત

छूटुं - છૂટું

कोंकणी अर्थ :

मुक्त

मोक्ष पाविल्लो

मेकळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा