मुकुंद

मुकुंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुकुंद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भगवान कृष्ण

Noun

  • Lord Krisna.

मुकुंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Lord Krishṉā, Lord Vishṉū

मुकुंद के हिंदी अर्थ

मुकंद, मकुंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्ति देनेवाले, विष्णु
  • यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं, कृष्ण
  • पुराणानुसार एक प्रकार की निधि
  • एक प्रकार का रत्न
  • एक प्रकार की लता से प्राप्त परवल के आकार का फल जिसकी सब्ज़ी बनाई जाती है, कुँदरू
  • एक सफे़द, बहुत वज़नी और चमकीली धातु जो साधारणतः द्रव रूप में रहती है, पारा
  • सफ़ेद कनेर
  • गंभारी नामक वृक्ष
  • पोई का साग
  • एक प्रकार का वाद्य, पटह, दुंदुभि
  • एक प्रकार का धान जो बहुत जल्दी पक जाता है, साठी धान
  • संगीत में ताल का एक प्रकार
  • एक बरसाती लता जिसकी पत्तियाँ साग और पकौड़ी बनाने के काम में आती हैं, प्याज

मुकुंद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुक्तिदाता विष्णु

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु सब सुख सागर दीनानाथ मुरी मुरारी।

  • श्रीकृष्ण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा