मुलेठी

मुलेठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुलेठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुँघची या गुंजा नाम की लता की जड़ जो औषध के काम में आती है , जेठी मधु , मुलट्ठी

    विशेष
    . यह खाँसी की बहुत प्रसिद्ध और अच्छी ओषध मानी जाती है । वैद्यक में इसे मधुर, शीतल, बलकारक, नेत्रों के लिये हितकारी, वीर्यजनक तथा पित्त, वात, सूजन, विष, वमन, तृषा, ग्लानि और क्षय राग का नाशक माना है । इसका सत्त भी तैयार किया जाता है जो काले रंग का होता है और बाजारों में 'रुब्बुसूस' के नाम से मिलता है । यह साधारण जड़ की अपेक्षा अधिक गुणकारी समझा जाता है ।

मुलेठी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुलेठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जेठी मुधु

मुलेठी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुंजा लता की जड़, जो दवा के काम आती है, यष्टि मधु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा