मुनादी

मुनादी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुनादी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोल पीटकर किसी बात की घोषणा करना

मुनादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • proclamation (esp. by beat of drum)

मुनादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बात को वह घोषणा जो कोई मनुष्य डुग्गा या ढाल आदि पीटता हुआ सारे शहर में करता फिरे, ढिंढारा, ड़ुग्गी, क्रि॰ प्र॰—करना, —पिटना, —फिरना, —फेरना, —होना

मुनादी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुनादी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डुग्गी या ढोल पीटकर दी गई आम सूचना; राज्यादेश आदि का डुग्गी पीट कर किया गया एलान, ढिंढोरा

मुनादी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ढोल पीटकर की जाने वाली घोषणा, ढूँडी, ढिंढोरा, डुग्गी।

मुनादी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा