munDaa meaning in garhwali
मुंडा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पेड़ के तने का कटा हुआ वह भाग जो धरती में रह जाता है
Noun, Masculine
- stump, a deadwood.
मुंडा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- hornless (as मुंडा-बैल)
- bald-headed
- shaven-headed
मुंडा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिसके सिर के बाल न हों या मूँड़े हुए हों
- वह जो सिर मुँड़ाकर किसी साधु या जोगी आदि का शिष्य हो गया हो
- वह पशु जिसके सींग होने चाहिए, पर न हों, जैसे, मुँडा बैल, मुंडा बकरा
- वह जिसके ऊपरी अथवा इधर उधर फैलनेवाले अंग न हों, जैसे, मुंडा पेड़
- एक प्रकार की लिपि जिसमें मात्राएँ आदि नहीं होती और जिसका व्यवहार प्रायः कोठीवाल करते हैं, कोठीवाली
- एक प्रकार का जूता जिसमें नोक नहीं होती और जो प्रायः सिपाही लोग पहना करते हैं
- मुंडा जाति की भाषा
विशेषण
- मुंडित
- गंजा, खल्वाट
- शृंगहीन, बिना सींग का
- जिसमें नोक न हो, बिना नोक का
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोरखमुंडी
- वह स्त्री जिसका सिर मुंडित हो
देशज ; संज्ञा
- छोटा नागपुर में रहनेवाली एकत असभ्य जंगली जाति
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पाठी मृग
मुंडा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुंडा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुंडा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाँदी का पुराना सिक्का, उथल एड़ियों वाला जूता, बिना बाल के सिर वाला आदमी
मुंडा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झुके सींगों का बैल, सादा देशी जूता
- गोल नोंक का जूता, घुटे हुए सिर वाला (वि. के रूप में भी प्रयुक्त)
मुंडा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- मुंडे सिरवाला ; एक प्रकार का जूता
मुंडा के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- छोटानागपुर की एक जनजाति
मुंडा के मैथिली अर्थ
विशेषण
- मुड़रा, 2. कनझप्पा (टोपी)
Adjective
- (cap) long enough to cover ears.
मुंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा