मुंडन

मुंडन के अर्थ :

मुंडन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माथ मुड़ाएब
  • बालक/बालिकाक पहिल बेर केस कटएबाक एक संस्कार

Noun

  • shaving.
  • ceremony of the first shaving of boy/girl.

मुंडन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • shaving of the head, the tonsure ceremony, a Hindu संस्कार involving the first ever shaving of the hair on a child's head

मुंडन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर को उस्तरे से मूँडने की क्रिया
  • द्विजातियों के १६ संस्कारों में से एक जो बाल्यावस्था में यज्ञोपवीत से पहले होता है जिसमें बालक का सिर मूँड़ा जाता है

मुंडन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुंडन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर को उस्तरे से मॅड़ने की क्रिया

मुंडन के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक के सिर के बाल पहली बार मूँडने की रस्म. 2. द्विजादि के लिए निहित एक संस्कार

मुंडन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • षोडस संस्कारों में से एक संस्कार , इसमें बालक के गर्भ के बाल बनवा दिये जाते हैं

मुंडन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सिर के बालों को उस्तरे से काटने की क्रिया; जिसमें बच्चे का पहला मुंडन हो; विशेष अवसरों पर सिर का बाल छिलवाने की क्रिया, चूड़ा-करण संस्कार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा