mu.nhaasaa meaning in hindi

मुँहासा

मुँहासा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मुँहासा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुँह पर के वे दाने या फुंसियाँ जा युवावस्था में निकलती हैं और यौवन का चिह्न मानी जात है , जैसे,—बूढ़े मुँह मुँहासे, लोग देखें तमासे , (कहा॰)

    विशेष
    . मुहासों के निकलने से चेहरा कुछ भद्दा हो जाता है । इन्हें 'ढीड़सा' भी कहते हैं । ये केवल युवावस्था में ही २० से २५ वर्ष तक प्रकट होते हैं, इसके पूर्व या पर बहुत कम रहते हैं ।

मुँहासा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • युवावस्था में चेहरे पर निकलने वाली छोटी कुंसियाँ या दाने, बरें

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा