मुनियाँ

मुनियाँ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मुनियाँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाला नामक पक्षी की मादा, एक छोटी चिड़िया

    उदाहरण
    . झुंड़ तें झपटि गहि आनी प्रम पींजर में, लाल मुनियाँ ज्यौ गुण लाला गहि तागा है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का धान जो अगहन में तेयार होता है, अगहन में तैयार होनेवाला एक तरह का धान

मुनियाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of red-coloured small female bird
  • a small girl

मुनियाँ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी बच्ची को संबोधन करने का शब्द

मुनियाँ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटी चिड़िया. 2. छोटे बच्चों का गुप्तांग

मुनियाँ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लालमुनियाँ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा