मुंशी

मुंशी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - मुन्सिफ

मुंशी के मैथिली अर्थ

  • दे. मुन

मुंशी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a scribe, clerk (esp. of a pleader or an advocate) munshi
  • a (Urdu or Persian) teacher

मुंशी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेख या निबंध आदि लिखनेवाला, लेखक
  • लिखापढ़ी का काम या प्रतिलिपि आदि करनेवाला, मुहर्रिर, लेखक
  • वह जो बहुत सुंदर अक्षर, विशेषतः फारसी आदि के अक्षर, लिखता हो

मुंशी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुंशी के कन्नौजी अर्थ

  • मजमून लिखने वाला2. लेखक. 3. थाने का मुहर्रिर 4. उर्दू-फारसी पढ़ाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा