मुक़ाबला

मुक़ाबला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मुक़ाबला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • encounter
  • opposition
  • comparison, competition
  • equality

मुक़ाबला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आमना-सामना
  • मुठभेड़
  • समान, बराबर या तुल्य होने की अवस्था या भाव, बराबरी, समानता, तुल्यता
  • तुलना
  • मिलान
  • प्रतियोगिता, प्रतिद्वंद्विता
  • विरोध, लड़ाई
  • कई वस्तुओं के गुण, मान आदि के एक दूसरे से कम या अधिक अथवा उनके अच्छे या बुरे होने का विचार
  • किसी काम में औरों से आगे बढ़ने का प्रयत्न
  • वह आयोजित मौका, काम आदि जिसमें शामिल होनेवाले प्रतिस्पर्धियों में से एक को विजेता चुना जाता है
  • प्रतियोगिता; बलपरीक्षा या लड़ाई में होने वाली जाँच या होड़
  • तुलनात्मक निरीक्षण या परीक्षा

मुक़ाबला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुक़ाबला से संबंधित मुहावरे

मुक़ाबला के कन्नौजी अर्थ

मुकाबला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आमना-सामना. 2. बराबरी. 3. मुठभेड़, लड़ाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा